नवगछिया रेलवे पूर्वी समपार फाटक पर अधर में लटके निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निर्माण के लिए बिहार सरकार के द्वारा निविदा कार्य शुरू कर दिया गया है। विधायक गोपाल मंडल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस नवगछिया कटरिया रेलवे समपार फाटक नं 11 स्पेशल पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निर्माण के लिए बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस ओवरब्रिज आरसीसी सेतु के निर्माण कार्य में बिहार सरकार के द्वारा कुल तीस करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृति प्रदान करते हुए टेंडर निकाला गया हैं।
पुल की लंबाई लगभग 506 मीटर होगी और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद इसका निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की देखरेख में शुरू किया जाएगा।पुल के निर्माण के लिए डेढ़ वर्ष की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस ओवरब्रिज के निर्माण के निविदा प्रक्रिया शुरू किए जाने पर स्थानीय भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा मुकेश राणा श्री किशोर झा आलोक सिंह अनीस यादव सलिल कसेरा राजेश पासवान सहित ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और स्थानीय विधायक गोपाल मंडल का आभार व्यक्त किया हैं।