


नगरपारा के अनुराग सिंह ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया हैं। जिसमें गांव के ही छोटु सिंह,सुजीत सिंह,अनिल कुमार उर्फ कैला सिंह,सत्यम कुमार उर्फ जर्मनी सिंह,अभिजीत कुमार उर्फ डब्लू सिंह,करण सिंह,प्रदीप झा,निखिल सिंह,चश्माडीह निवासी आलोक कुमार उर्फ टीपू सिंह,चनसारा निवासी राजा सिंह को नामजद आरोपित बनाया हैं। मकई गोदाम का ताला तोड़कर क्षति करने का विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट कर जानलेवा हमला का आरोप लगाया हैं।
