


भागवत कथा श्रवण मात्र से ही जीवन का कल्याण है। यह बात गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार में आयोजित सात दिवसीय सत्संग समारोह के मौके पर शुक्रवार को सरल संत अमरजीत शास्त्री ने कहा। श्रीमद् भागवत कथा में उन्होंने कहा कि भागवत जीवन है। भागवत सुनना जीवन का कल्याण होना है। भागवत भगवान एवं भक्तों के बीच का सूत्रधार है। अगर भागवत हमारे जीवन में है तो हमारा जीवन उद्धार हो जाता है। भागवत कथा कराने वाला सुनने वाला दोनों का एक दूसरे के पूरक हैं।
