रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, विश्वविद्यालय परिसर में आर्यभट्ट शोध छात्रावास के सौंदर्यीकरण का अनावरण किया गया, कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में प्रोफेसर रमेश कुमार प्रति कुलपति, मुख्य अतिथि शंभू दयाल खेतान सीनेट सदस्य व पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद, प्रोफेसर रामप्रवेश सिंह प्रोफेसर रतन कुमार मंडल, डॉक्टर निरंजन प्रसाद यादव, रामगोपाल पोद्दार, सज्जन किशोरपुरिया के अलावे महापौर सीमा साह, जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ-साथ दर्जनों कर्मी व छात्र मौजूद थेl
कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजय कुमार जयसवाल थे ,जो इस छात्रावास के अधीक्षक भी है। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए छात्रवास अधीक्षक डॉ संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य विश्वविद्यालय से समाज को जोड़ना है ।यह तारतम्य पूर्ण होता दिख रहा हैl इस छात्रावास में छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सभी सुविधाओं से लैस पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।