महाशिवरात्रि कोविड 19 तहत मनाया जायेगा। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान विसर्जन जुलूस निकाले जाने के दौरान भीड़ भीड़ के साथ वृहद पैमाने पर अबीर गुलाल खेलने की परंपरा रही हैं। अबीर गुलाल लगाने एवं स्पर्श में आने से कारोना संक्रमण की प्रबल संभावना हैं।
जुलूस को नियंत्रित एवं संयमित तरीके से निकाला जायेगा। विसर्जन एवं शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या सिमित हो। प्रतिमा विसर्जन का समय सीमा निर्धारित किया जायेगा। प्रतिमा विसर्जन रूट चार्ट के अनुसार किया जायेगा। विसर्जन में शामिल होने वाले का नाम मोबाइल नंबर अंकित हो। डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।