बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध का राज कायम है। भारत सरकार की रिपोर्ट बताती है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध और रेप की घटना बिहार में होती है। ये बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रखंड के नवादा गांव में जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह मुकेश के आवास पर प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलितों का सम्मान खतरे में है। दलित नेता उदय नारायण चौधरी, दशरथ मांझी, श्याम रजक हो या रमई राम सभी का महागठबंधन व एनडीए में अपमान हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका निभाए तो वे साथ लड़ने को तैयार हैं। कहा कि यदि लोजपा नेता चिराग पासवान बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री होते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं। उन्होंने स्वयं को बिहार में सीएम का चेहरा बताया।
कहा कि पूरा बिहार पप्पू यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है। कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनते ही पूरे बिहार में फैले अपराध राज को चार महीने में समाप्त कर अमन चैन का राज कायम किया जाएगा। उन्होंने जिले में पार्टी नेता मुक्तेश्वर मुकेश के साथ पूरी मजबूती के साथ काम करने की बात कही।