रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुरl
भागलपुर के राजबटी लेन, चाँद परिसर ,आदमपुर में एक शॉर्ट फ़िल्म “रिश्ते” का सफ़ल लोकार्पण किया गया।यह फ़िल्म संबंध भागलपुर द्वारा निर्मित है।फ़िल्म का निर्देशन भागलपुर के ही रितेश रंजन द्वारा किया गया है और पटकथा दीपा मिश्रा ने लिखी है।कैमरे के पीछे संजीव संगम ने भी उम्दा काम किया है ।
इस फ़िल्म ने बड़े ही कम समय में रिश्तों की अहमियत को बेहतरीन ढंग से समझाया है।जीवन की आपा-धापी को दर्शाते हुए यह बताया है कि आजकल की इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में हम सब इतने मशगूल हो गए हैं कि अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को ही भूल जाते हैं।
लेकिन दूसरी तरफ़ जहाँ समाज में सास-बहू के रिश्ते को ज़्यादातर नकारत्मक ढंग से गढ़ा जाता है,उसके ठीक विपरीत फ़िल्म “रिश्ते” में इसे बेहद सकारत्मकता के साथ दर्शाया गया है।चार पात्रों को लेकर बनी इस लघु फ़िल्म में बेटे का क़िरदार सुमित मिश्रा, बहु का क़िरदार खुशबू कुमारी,माँ के क़िरदार में सीमा चंद्रा जी एवं बच्ची का क़िरदार इशानी ने बख़ूबी निभाया है।
निर्देशन के साथ-साथ फ़िल्म की एडिटिंग का ज़िम्मा भी खुद निर्देशक रितेश रंजन ने ही उठाया और यहां भी बेहतर काम किया है ।कार्यक्रम में सुनील जैन,विकास जी,प्रवीर जी,संजीव कुमार दीपू,शशी जैन,चैतन्य प्रकाश,चंदन ठाकुर,आलोक चौधरी,सलमान अनवर,रानी,रचना,नितीन, अनुलय,गोविंद, विपिन,संजय एवं सम्बन्ध के सभी कलाकार मौजूद थे ।मंच संचालन ऋषभ ने किया ।