रंगरा पीएचसी के रोगी क्लयाण समिति की बैठक में बरारी विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह की पुत्री महिला चिकित्सक डॉ. रीया सिंह की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया गया। डॉ. रीया रंगरा पीएचसी में पिछले तीन माह से प्रतिनियुक्त हैं। वह इससे पूर्व भी अनुपस्थित रह रही थी। किंतु एक माह से लगातार अनुपस्थित हैं। रंगरा पीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने किया।
बैठक में सचिव पीएचसी प्रभारी डॉ. रंजन कुमार, सदस्य रामानंद यादव, सुबोध साह, विवश्वजीत पासवान, मंजू देवी, जोगेंद्र गुप्ता मौजूद थे। बैठक में महिला चिकित्सक रिया सिंह अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया गया। महिला चिकित्सक डाॅ. रीया सिंह एक माह से अनुपस्थित हैं। पूछने पर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि उन्होंने केवल व्हाटसअप पर मैसेज कर दिया हैं कि स्कूटर से गिरने के कारण चोट लग गई हैं। वहीं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तिनटंगा दियारा में भी महिला चिकित्सक बिंदु कुमारी तीन माह से अनुपस्थित हैं।
पीएचसी में जगह की कमी हैं। पीएचसी के पास बिहार सरकार के जमीन को समायोजित करने का प्रस्ताव लिया गया। पीएचसी में केवल एक एम्बुलेंस हैं वह भी बराबर खराब रहता हैं। एक और एम्बुलेंस के लिए वरीय पदाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया। मास्क लाइट लगवाने, पीएचसी के चारदिवारी निर्माण, रोगियों के भोजन में अनियमितता दूर कर मीनू के अनुसार भोजन देने का प्रस्ताव लिया गया।