महाशिवरात्रि के मौके पर नवगछिया के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी बाबा भोले को जल चढ़ाने के लिए लोग कतार में खड़े थे वही नवगछिया के गौशाला स्थित श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र फूल और जल अर्पित करने के लिए कतार थे । इस मौके पर शाम में बाबा भोले की बारात मंदिर से निकल कर महाराज जी चौक वैशाली चौक स्टेशन चौक होते हुए नगर भ्रमण करते हुए मंदिर तक पहुंची बाबा की बारात में पुष्पक विमान, महादेव शिवलिंग का विशेष आकर्षण देखने को बन रहा था वही इस झांकी मैं ब्रह्मा विष्णु गणेश बजरंगबली भी.
आकर्षण के केंद्र थे बाबा भोले की बारात में भूत बेताल आगे आगे नाच गाना के साथ आगे बढ़ रहे थे झूमते गाते बाबा के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था बरात में घोड़े भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे अपने पैरों की टॉप से वह बाबा के बारात में नृत्य कर रहे थे वही श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर में नगर भ्रमण के बाद बाबा की शादी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई इस मौके पर बाबा के भक्तों के बीच भोज का आयोजन भी किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवरात्रि कमेटी के.
अध्यक्ष समाजसेवी डब्ल्यू यादव किशन साह मौसम बाबा अशोक केडिया संतोष गुप्ता दिनेश बाबा सजन गुप्ता पप्पू यादव मुन्ना भगत मोनी गुप्ता मनीष सिंह दीपक कुमार सुबोध मदन साह सजन गुप्ता त्रिपुरारी भारती सुबोध साह पंकज भारती रामजी गुप्ता त्रिवेणी सिंह राजेश सर्राफ सुशील कुमार अनिल यादव अवधेश जायसवाल प्रवीण भगत प्रवीण गुप्ता दीपक कुमार सज्जन चौधरी पंकज भगत राज कुमार गुप्ता रंजीत साह संतोष आदि लगे हुए हैं