नवगछिया स्टेशन रोड में सब्जी हाट के कारण जाम को लेकर विधान परिषद में एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने प्रश्न उठाया। नर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री बताए कि नवगछिया रेलवे स्टेशन से वैशाली होटल चक तक सड़क किनारे सब्जी हाट लगने से सुबह आठ बजे से रात्रि के नो बजे तक जाम लग जाता हैं। इस कारण चारो तरफ अफरा तफरी रहती हैं। इन फुटकर विक्रेताओं को पूर्व में वैशाली चौक से पूरव रेलवे की खाली जमीन जो लॉटरी के माध्यम से आवंटित की गई थी। वर्तमान में सब्जी हाट के इस जमीन को रेल पुलिस बल के द्वारा बेरेकेटिंग कर दिया गया हैं।
इस कारण सब्जी विक्रेताओं को उक्त नव निर्मित सब्जी हाट में अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे हैं। सब्जी विक्रेता अपनी दुकान स्टेशन रोड के दोनो तरफ लगा रहे हैं। इस कारण भयानक जाम की स्थिति हो जाती हैं। जाम से निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने सुबह 10 बजे से रात्रि के आठ बजे तक नो इंट्री लागू किया हैं। किंतु सड़क किनारे सब्जी हाट लगने से पुन: जाम की स्थिति हो जाती हैं। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जबाव दिया हैं कि वैशाली होटल चौक के पूरव स्थित खाली जमीन पर सब्जी फल, फुटपाथी विक्रेताओं शिफ्ट कराने के लिए रेलवे सहयोग कर रही हैं। इसके लिए प्रयास किया जा रहा हैं।