


रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर, एनटीपीसी कहलगांव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया l
नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय एवं सृष्टि समाज के सहयोग से नि:शुल्क
मोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारम्भ मुख्य महाप्रबंधक अरविंद सिन्हा एवं अध्यक्षा रूपाली सिन्हा सृष्टि समाज ने नेत्र शिविर-2022 का शुभारंभ किया। मुख्य महाप्रबंधक ने इस अवसर पर सृष्टि समाज, एनटीपीसी चिकित्सालय एवं नेत्र शिविर मे लगे परियोजना के आसपास के गॉवों को मोतियाबिंद मुक्त समाज बनाने हेतु प्रेरित किया ।

इस क्रम में इस वर्ष परियोजना प्रभावित इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये कुल चार सौ मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया, जिनका ऑपरेषन जीवन ज्योति चिकित्सालय के डा0 विनोद कोलहतकर, नेत्र चिकित्सक एव डीबी आई फाउडेशन कोलकोता एवं उनके दल द्वारा किया गया। जिसमें एनटीपीसी के सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ सृष्टि समाज ने अपना सेवा योगदान दिया।

