गुरुवार को बिहपुर बिजली उपकेंद्र के परिसर में विद्युत विभाग के एसडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बिलिंग और राजस्व संग्रहण से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गई।चूंकि इस वित्तिय वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण सभी मीटर रीडर को यह सख्त निर्देश दिया गया,कि इस महीने शत प्रतिशत उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली की जानी है।विभाग के एसडीओ ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है,कि इस माह हर हाल में अपना बिजली बिल जमा करे अन्यथा विद्युत विच्छेदन की करवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित बिहपुर,नारायणपुर एवं खरीक के कनीय अभियंता तथा मानव बल को प्रतिदिन 50 बकायेदारों के प्रत्येक प्रशाखा में विद्युत विच्छेदित करने का निर्देश दिया गया। फरवरी माह में राजस्व में अच्छा कार्य करने के कुछ मीटर रीडर को भी सम्मानित किया गया| जिसमें अंजन शर्मा, प्रशांत कुमार, अमित झा, नीरज झा तथा इकराम अली शामिल थे । इस बैठक में बिहपुर के जेइ रवि शंकर, नारायणपुर के जेई विकास कुमार तथा खरीक के जेई ज्ञान प्रकाश शामिल थे ।