नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अपराध गोष्ठि का आयोजन किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में किए गए कार्य की समीक्षा की गई। मार्च महिना के लिए अपराध नियंत्रण को लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं। होली त्यौहार को लेकर शराब बरामगी के लिए हमलोंग कार्रवाई कर रहे हैं। प्रतिदिन ड्रोन कैमरा व श्वान दस्ता से शराब की खोज की जा रही हैं। सभी थानाध्यक्ष को पैट्रोल पंप, बैंक का रेगुलर जांच करने का निर्देश दिया गया हैं। वारंटी को गिरफ्तार करें। लंबित मामलों का निष्पादन करें। इस मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां मौजूद थे।