नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने कटिहार के काढागोला सहित अन्य स्टेशनों का अवैध रूप से अनाधिकृत रेलवे टिकट काटने को लेकर के दो व्यक्ति को फर्जी टिकट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी को लेकर के इंस्पेक्टर ने बताया कि सिमरन इंटरप्राइजेज बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया नीच टोला मु. दिलनवाज एवं डुमर चौक के मिथुन कुमार को अवैध रूप से टिकट काटने वाले लैपटॉप प्रिंटर स्कैनर सैमसंग का मोबाइल फिंगर प्रिंटर नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास आईआरसीटीसी का निजी टिकट काटने आईडी पर फर्जी टिकट काटकर अवैध रुपया वसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी में कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के नीच टोला निवासी मोहम्मद दिलनवाज एवं डुमर के मिथुन कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इसके पास से अवैध रूप से 100 से ₹200 लोगों से वसूल कर निजी पासवर्ड आईडी बनाकर टिकट का व्यवसाय कर रहा था। जो पूरी तरह से गलत है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दिलनवाज के पास से पूर्व का 21 अदद टिकट बरामद किया गया है। तो वही मिथुन के पास से 12 आदमी का टिकट कटा हुआ बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों दुकानदारों के पास से कई फर्जी टिकट भी बरामद किया गया है जो पूर्व में टिकट काटा गया था।