नारायणपुर:एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित की गई।मुख्य अतिथि जिलापरिषद के अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह,सेवानिवृत्त पुर्व कुलपति उग्रमोहन झा,पुर्व जिप अध्यक्ष सह शासी निकाय के सचिव शंभू नाथ खेतान,जिलापार्षद गौरव राय, भारतेन्दु मिश्रा,मृत्युंजय झा ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर उद्घघाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के छात्रा के द्वारा स्वागत गान से प्रारंभ किया गया।
मौके पर जिलापरिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने संबोधन में बताया की पुर्व में जिला पार्षद उषा मिश्रा की मंग पर सुबे के मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा लिए गए निर्णय पर महाविद्यालय परिसर के पास जिलापरिषद की जमीन को लिज के तौर पर एलएनबीजे कॉलेज जमीन देकर जिलापरिषद के फंड से यथाशीघ्र मिट्टी भराई एवं चारदिवारी का कार्य समेत महाविद्यालय के अन्य कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय के सचिव सह पुर्व जिलापरिषद अध्यक्ष शंभू नाथ खेतान एवं संचालन प्रो सत्यनारायण झा ने किया।महाविद्यालय परिवार के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।मौके पर एनएसएस पदाधिकारी सह शिक्षक प्रतिनिधि बसंत कुमार मिश्रा,प्रो जयंत कुमार मिश्रा,प्रेम कुमार मिश्र,अजीत कुमार झा,आशीष कुमार झा, मुन्ना मिश्र समेत अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी व महाविद्यालय की छात्रा मौजूद थे।————————————————–
।