- पहले छड़ी फिर लात घुसे से की पिटाई
बिहपुर – ओझा गुणी के फेर में फंस कर मारे झंडापुर के सहोरी निवासी दिनेश की पूरी आंखों देखी कहानी सामने आयी है. परिजन जैसे ही ओझा के पास बीमार तीन इसको लेकर पहुंचे ओझा ने उसे ठीक सामने बैठाया. और देखते ही कहा दिनेश पर एक बहुत बुरी प्रेत आत्मा का साया है. फिर वह दिनेश से इस तरह बात करने लगा जैसे कोई किसी अनजान आदमी से नाम पता हाल-चाल और कारण पूछता है. कुछ का जवाब भी मिला और कुछ का जवाब नहीं भी मिला. तांत्रिक बार-बार कह रहा था वह उस अलौकिक आत्मा से बात कर रहा है जिसने दिनेश को अपने चंगुल में रखा है. बातचीत करते करते एकाएक तांत्रिक काफी गुस्से में आ जाता है और एक छड़ी उठा कर दिनेश को मारने लगता है.
तांत्रिक कह रहा था दिनेश के शरीर को छोड़कर चले जाओ नहीं तो तुम्हारा बुरा हाल होगा. दिनेश का कुछ जवाब नहीं आता है और वह चोट लगने से बुदबुदा रहा होता है. तांत्रिक और ज्यादा गुस्से में आ जाता है और लात घूंसे से पिटाई शुरू कर देता है. 5 से 7 मिनट बाद दिनेश पूरी तरह से अचेत हो जाता है तो तांत्रिक कहता है अब कोई खतरा नहीं दिनेश के शरीर से आत्मा जा चुकी है. लेकिन बात उल्टी ही थी परिजनों ने जब दिनेश हिला कर देखा तो पता चला दिनेश की सांसे टूट चुकी है और अब वह इस दुनिया में नहीं है. परिजनों का कहना है कि पूरे कार्य में तांत्रिक के साथ उसका भाई भी इस कांड में संलिप्त था. परिजन कहते हैं मति मारी गई थी उन लोगों की जो कि उस तांत्रिक की बातों में आकर उसके यहां दिनेश का इलाज करवाया. दिनेश की कहानी में उसके कई परिजन चश्मदीद थे और पुलिस ने भी जब इस मामले की छानबीन की तो इसी तरह की कहानी सामने आयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में हरेक बिंदू को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है.
पुलिस मान रही है इस कांड में मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम मायने रखता है. क्योंकि तांत्रिक के कई परिजनों की तरफ से बात सामने आ रही है कि दिनेश की मौत स्वभाविक थी और वह बीमारी से मरा है आरोपी पक्ष के परिजनों का कहना है कि दिनेश की हालत काफी खराब है जैसे ही बा तांत्रिक के पास पहुंचा कि उसकी मौत हो चुकी थी. दिनेश सिंह की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. सबों का रो रो कर बुरा हाल है. दिनेश सिंह की पत्नी बबीता देवी ने 48 घंटे से कुछ खाया नहीं है. उसकी हालत खराब हो गई है. मृतक दिनेश सिंह की पत्नी बबीता देवी, पिता चंदेश्वरी सिंह मां कौशल्या देवी पुत्री सोनाली साक्षी व पुत्र आकाश का रो रो कर बुरा हाल है.
इधर तांत्रिक को भेजा जेल, सहयोगी भाई की गिरफ्तारी के लिये छपेमारी
दिनेश हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी अनिल को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने तांत्रिक पर गहन पूछताछ की है और तांत्रिक किसके इशारे पर तंत्र मंत्र करता है और उसका गुरु कौन है इस बात का भी पता लगा रही है. दूसरी तरफ पूरे मामले में तांत्रिक का सहयोग कर रहे उसके भाई के लिए तलाश में छापामारी शुरू कर चुकी है. झंडापुर के थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है और इसमें एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने की के लिए छापेमारी की जा रही है.