सुप्रीम कोर्ट आज यह फैसला सुनाने वाली है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच सीबीआई करेगी या नहीं. सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 11 बजे अपना फैसला सुनाएगा. इस बीच, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि , ‘पूरा देश आज इस फैसले का इंतजार कर रहा है.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है, इस फैसले का पूरे देश को इंतजार है. देश की 130 करोड़ जनता सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है. फैसला आ जाने दीजिए उसके बाद ही हम कुछ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि, मुझे शुरू से ही पूरा विश्वास है कि सुशांत को इसांफ मिलेगा.”
सुशांत की बहन ने किया ट्वीट
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया ‘भगवान हमें अंधेरे से उजाले की ओर ले चलो! शरणागति’
रिया : ‘केस को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर देना चाहिए’
बता दें कि जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी तो रिया ने लिखित तौर पर में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि पटना एफआईआर को एक जीरो एफआईआर माना जाना चाहिए और इसे मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर देना चाहिए.
इसके साथ ही रिया ने जोर देकर कहा है कि राजपूत के पिता ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह के उदाहरण में अधिक से अधिक जो किया जा सकता है, वह यह है कि ‘जीरो एफआईआर’ के तौर पर दर्ज मामले को अधिकार क्षेत्र वाले पुलिस स्टेशन को भेज दिया जाना चाहिए.