रिपोर्टर-निभाष मोदी, भागलपूरl
भागलपुर सुलतानगंज के दुधैला बेंकटपुर गांव के काली मंदिर प्रागंण मे शिवलिंग मंदिर के पास नंदी बैल सगमरमर बने है।जो गांव के शिव भक्तों द्वारा नंदी बैल को गंगा जल एंव दूध पिलाने पर सगमरमर नंदी बैल द्वारा पि लेने पर पुरा गांव मे भक्ति का माहौल बने पर शिवमंदिर मे शिव भक्तों ताता लग गए हैं।
सभी भक्त नंदी बैल को दुध एंव गंगा जल पिला रहे और जो भी अपने मन्ते मांगते हैं।उनकी सारी मनोकामना पुर्ण होते हैं।यह दृश्य देखकर पुरे शहर एंव गांव के लोग पहुचकर नंदी बैल को जल पिलाने के.लिए पहुच रहे हैं।ऐसा देखा जा रहा हैं कि कोई भी मंदिर में अबतक सगमरमर नंदी बैल गंगा जल एंव दुध पिते हुए नहीं देखे गए हैं।
यह दुश्य देख पुरे गांव के ग्रामीण महिला, पुरुष सहित शहर के विभिन्न जगहों के लोग पहुचने. लगे हैं।सगमरमर नंदी बैल को जल पिलाने के लिए।इस दौरान गांव के ग्रामीण रंजीत साह ने बताया कि दोपहर दो बजे से ही शिवमंदिर मे बने
सगमरमर का बने नंदी बैल गंगा जल एंव दुध पि रहे हैं।इस लिए गांव सहित शहर के लोग यह दृश्य एंव गंगा जल एंव दुध पिलाने के लिए पहुच रहे हैं।इस दौरान गांव के तमाम ग्रामीण मौजुद थे।