रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,पीस सेंटर परिधि द्वारा कला केंद्र भागलपुर में महिला कविता गोष्ठी “आवाज़ आधी आबादी की” का आयोजन अलका की अध्यक्षता में हुआ। कविता गोष्ठी का संचालन करते हुए संगीता ने कहा कि पीस सेंटर परिधि द्वारा “वैज्ञानिक सोच से महिला समता कार्यक्रम” चल रहा है जिसका समापन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन “महिला चौपाल में होगा। आज भी महिलाओं को बोलने का और खुद को अभिव्यक्त करने का बहुत कम ही अवसर प्राप्त होता है। संस्कार के नाम पर हमें यही सिखाया जाता है कि हम कम बोलें, चुप रहें।
अगर बोल ना पायें तो हम कविता या गीत के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति जरूर करें।
कविता गोष्ठी में पिंकी मिश्रा , कहलगांव से आयी कवित्री सीनू कल्याणी, नव कवित्री संजना कुमारी,
सुधा के अलावे कई कवित्री ने अपने मन की बातों को कविता के माध्यम से रखा l
कविता गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती अलका ने अपनी कविता में कहा ” आधी आबादी का नया आगाज है,तुम साथ चलो हम साथ चलेंगेlइस अवसर पर दर्जनों श्रोता व कवित्री मौजूद थीं l