पूर्व सांसद बुलो मंडल ने कहा- आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका को ग्रुप सी और डी के तहत सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे और पेंशन योजना चालू करें नहीं तो होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल अपने आवास(हनुमानपथ) पर प्रेसवार्ता आयोजित कीl इस प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी और डी में समायोजित किया जाएl वही बिहार सरकार अन्य राज्यों की तरह वेतन में भी वृद्धि करें और पेंशन योजना चालू करेंl
मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि कारपोरेट घराने पर चलने वाली सरकार पूर्णरूपेण फेल हैl पूरे देश में 22 लाख सेविका और 22 लाख सहाईका है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बच्चों की शिक्षा का नीव यही तैयार करती हैं l
पूर्व सांसद ने कहा आंगनबाड़ी का स्वरूप बदल कर किड्स प्ले स्कूल के तहत चलाया जाए l
वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद बुलो मंडल ने कहा कि अगर सेविका व सहायिका के इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में यह लड़ाई राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप लेगी साथ ही उन्होंने कहा कल जिलाधिकारी कार्यालय भागलपुर में यह आंदोलन किया जाएगा l
उन्होंने कहा उनके मानदेय को बढ़ाने के लिए आगे मैं जल्द ही बात रखूंगा, उम्मीद है जल्द इस पर अमल होगा l
प्रेसवार्ता में भागलपुर पूर्व सांसद ई. शैलेंद्र उर्फ बुलो मंडल के अलावे राज्य परिषद के सदस्य सह जिलाध्यक्ष भवानीपुर भागलपुर के रहने वाले मोहन मंडल ,आलोक कुमार, दिवाकर सिंह कुशवाहा ,युवा जिला अध्यक्ष अशफाक शामिल थे l