दो दिन पूर्व इस्माइलपुर प्रखंड के पुरानी दुर्गा मंदिर के गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर सोमवार को भागलपुर डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। इस मौके पर इन्होंने डॉल्फिन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि इसकी जांच होगी। इसके पीछे जो भी व्यक्ति होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी। डीएफओ ने मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक, नवगछिया रेंज पदाधिकारी एवं डॉल्फिन मित्र से कई तरह की जानकारी लिया। जनप्रतिनिधि के माध्यम से स्थानीय स्तर पर मछुआरों एवं अन्य जल जीव के शिकार करने वालों के बारे में पूछा।
डॉल्फिन के मुंह में लगे फंदे एवं बांस के बल्ले को लेकर के भी पूछा। उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है कि डॉल्फिन की मौत कैसे हुई हैं। मृत डाल्फिन गंगा नदी के किनारे कैसे पहुंचा। मृत डाल्फिन का पोस्टमार्टम हो गया हैं। आगे कार्रवाई जारी हैं। ज्ञातव्य हो कि भागलपुर डॉल्फिन सेंचुरियन है। यहां पर डॉल्फिन संरक्षण के लिए डॉल्फिन मित्र से लेकर के कई तरह की व्यवस्था किया गया है डॉल्फिन की मृत्यु होने को लेकर के विभाग के प्रधान सचिव ने भी जांच करने का निर्देश दिया है। प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि डॉल्फिन की मृत्यु की पूरी जानकारी ली जा रही है।