जिला प्रशासन भागलपुर तथा कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार पटना के सौजन्य से नशा मुक्ति से महिलाओं को शक्ति, स्थाई कल के लिए लैंगिक समानता विषय पर हुआ कार्यक्रम
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के उपलक्ष पर डीआरसीसी बरारी में *”नशा मुक्ति से महिलाओं को शक्ति” जेंडर ईक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त भागलपुर थेl
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के अलावे डीडीसी प्रतिभा रानी,सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के अलावे कई पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया l कार्यक्रम में किलकारी के बच्चों ने गीत, संगीत, नाटक, कराटे के माध्यम से कई प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन प्रफुल्लित कर दियाl
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 महिलाओं को सम्मानित भी किया गया एवं इस्माइलपुर अंचल के 20 महिलाओं को बासंगीत पर्चा का भी वितरण किया गयाl साथ ही जिला सामाजिक मुख्य कोशांक भागलपुर द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का भी संबोधन हुआ l वही श्रम अधीक्षक भागलपुर द्वारा महिला संबंधी श्रम कानूनों के संबंध में बताया गया, चीफ मैनेजर इंडियन बैंक घंटाघर द्वारा महिलाओं के प्रति जागरूकता से संबंधित बातों को बतायाl
किलकारी के 37 कलाकारों को प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गयाl वहीं कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में विजय कुमार मिश्रा थे l