अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है, हमने इस मामले में कोई राजनीति नहीं की.
पूरे मामले में कानून संगत काम हुआ- सीएम
सीएम नीतीश ने कहा कि पूरे मामले में कानून संगत काम हुआ. हमने वही किया जो कानूनन सही है. अब अभिनेता सुशांत और उनके परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा. सीएम नीतीश ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि बिहार में पूरी तरीके से संवैधानिक प्रक्रिया के तहत काम किया गया.
हमने संविधान का पालन किया- सीएम
सीएम ने आगे कहा कि हमने संविधान का पालन किया. अब कोर्ट के फैसले के बाद ये भरोसा जगा है कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा. उन्होंने इसे न्याय की जीत बताया है. साथ ही उन्होंने मामले में बिहार विधानसभा चुनाव के तहत राजनीति करने के आरोपों को सिरे से खारिज किया. नीतीश ने कहा कि मामले का राजनीति से कोई संबंध नहीं है, हमारा उद्देश्य सुशांत के परिवार को न्याय दिलाना है.
सोच समझकर बोलें लोग’
नीतीश ने कहा कि मैं पहले भी ये कह चुका हूं कि जो लोग भी इसे राजनीति बता रहे हैं, उन्हें जरा सोच समझकर बोलना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया है कि हम न्याय के साथ हैं. कोर्ट का फैसला किसी की जीत नहीं बल्कि ये न्याय की बात है
कानूनी और संवैधानिक प्रक्रिया का पालन’
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये पूरी तरह से साफ हो गया है कि बिहार में पूरी तरह से कानूनी और संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए ही केस दर्ज किया गया और उस पर जांच शुरू हुई.
सारी प्रक्रिया न्याय संगत’
सीएम ने कहा कि इसके बाद जब सीबीआई जांच की बात आई तो उसकी अनुशंसा की गई, सीबीआई ने भी उसे स्वीकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने साबित कर दिया है सारी प्रक्रिया न्याय संगत थी. इस केस में न्याय मिलेगा यह हम सबको पूरा विश्वास है.
बिहार पुलिस की एफआईआर सही- SC
बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को सही ठहराया. फैसला सुनाते वक्त कोर्ट ने ये भी कहा कि बिहार पुलिस की एफआईआर सही है. महाराष्ट्र सरकार को आदेश का पालन करना होगा.