गोपालपुर प्रखंड के किसानों ने खाद की मांग को लेकर 14 नंबर सड़क को जाम कर दिया। चौधरी खाद बीज भंडार में खाद खरीदने के लिए काफी किसान जमा हो गए थे। किसानों की भीड़ देखते हुए खाद दुकानदार कृषि विभाग के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दिया। प्रखंड कृषि विभाग के पदाधिकारी ने खाद वितरण पर रोक लगाते हुए कहा कि स्थानीय किसानों को ही खाद दिया जाए।
चौधरी खाद बीज भंडार मकंदपुर चौक पर मधेपुरा, चौसा, कुर्सेला, नवगछिया, रंगरा, इस्माइलपुर एवं गोपालपुर प्रखंड के सैकड़ों किसान मौके पर पहुंचकर यूरिया की मांग करने लगे। कुछ देर के लिए भीड़ अनियंत्रित हो गई। किसान 14 नंबर सड़क जाम कर खाद की मांग करने लगे। खाद दुकानदार ने समझा बुझाकर जाम को हटाया।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि चौधरी खाद बीज भंडार सहित अन्य दुकानदारों को अलग-अलग मात्रा में खाद आवंटित हुआ है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद ही खाद वितरण किया जाएगा। मालूम हो कि चौधरी खाद बीज भंडार को नो टन खाद आवंटित हुआ है। इसके अलावा सुकटिया बाजार, अभियां एवं इस्माइलपुर प्रखंड में अलग अलग दुकानदारो को खाद का आवंटित किया गया है।