नारायणपुर: प्रखंड के बलाहा महादलित मुहल्ला में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण हटाने ई जेसीबी, एम्बुलेंस, दमकल के साथ नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार, बीडीओ हरिमोहन कुमार के लिए गए थे। इसके लिए दंडाधिकारी भी तैनात किया गया था। नवगछिया पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस जवान मंगवाए थे। अतिक्रमण हटाने से नाराज लोगों ने बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार तक सभी अतिक्रमणित जमीन को खाली करवाने की मांग करते हुए विरोध जताया। पुलिस पदाधिकारी पर पथराव भी किया।
पुलिस व पदाधिकारियों को वहां से खदेर दिया। घटना को लेकर मध्य विद्यालय बलाहा में कार्यरत टोला सेवक मंटु मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया।गिरफ्तारी के विरोध में अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण स्थल से पुलिस को वापस जाते ही 14 नंबर सड़क को जाम कर आवागमन को पुर्णतः बाधित कर दिया। संध्या बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में नदी थाना,खरिक थाना,बिहपुर थाना,झंडापुर थाना समेत नवगछिया पुलिस लाईन से पहुंचे महिला पुरूष अतिरिक्त जवानों के साथ खबर लिखे जाने तक कैंप कर रहे है।अतिक्रमणकारियों द्वारा राहगीरों को धक्का मुक्का बदसलूकी को सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ आवागमन चालू कराने के प्रयास में जुटे थे इस दौरान मधुरापुर बाजार के गली गली में लंबी जाम लगा हुआ था।
सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया की कोर्ट के निर्देश पर राजैश मल्लिक,बासो मल्लिक,अनिल मल्लिक का सड़क किनारे अतिक्रमण की गई जमीन पर झोपड़ी हटाने प्रशासनिक टीम पहुंची है। भ्रमरपुर में भी सीओ,बीडीओ ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया।यहां विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।