व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए छह बेंच बनाए गए। प्रथम बेंच पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, पैनल अधिवक्ता कुंजलता कुमारी हैं। इस बैंच पर एडीजे तृतीय, एडीजे चतुर्थ के न्यायालय के दुर्घटना दावा वाद, स्टेट बैंक के वाद का निष्पादन किया जायेगा। द्वूतीय बैंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखोरी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह होंगे। इस बैंच पर एडीजे प्रथम एवं एडीजे द्वूतीय न्यायालय में लंबित दुर्घटना वाद, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वाद का निष्पादन किया जायेगा।
बेंच नंबर तीन पर एसीजेएम तृतीय प्रमोद कुमार पांडे, पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार होंगे। इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, द्वूतीय, तृतीत के सुलहनीय वाद, बीएसएनएल, बिजली के वाद का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर चार पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज, पैनल अधिवक्ता ललन कुमार मंडल होंगे। इस बेंच पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के सुलहनीय वाद, युको बैंक, ग्राम कचहरी के निलाम पत्र वाद का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर पांच पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय सुभाष चंद्र निषाद, पैनल अधिवक्ता वंदना कुमारी होंगी।
इस बेंच पर इंडियन बैंक, युनियन बैंक, सैट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया के मामलों का निष्पादन किया जायेगा। न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के सुलहनीय वाद का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर छह पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय तुसार सिंह, पैलन अधिवक्ता कमलेश्वरी मंडल होंगे। इस बैंच पर बैंक आफ बडाेदा, बैंक आफ इंडिया, पंजाव नेशनल बैंक के मामलों का निष्पादन किया जायेगा।