


जानलेवा हमला के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। आरोपित बिहपुर थाना के गौरीपुर निवासी लिलाधर चौधरी ने आत्मसमर्पण किया। आरोपित के विरूद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वूतीय के न्यायालय से वारंट नीर्गत था। आरोपित के विरूद्ध चोरी, जानलेवा हमला, मारपीट की प्राथमिकी दर्ज हैं।
