

14 मार्च को नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन से निकाली जायेगी भव्य निशान शोभायात्रा । नवगछिया श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में फागुन के एकादशी के दिन नवगछिया से भागलपुर मंदौजा स्थित श्याम मंदिर में नवगछिया के श्याम भक्तों के द्वारा 14 मार्च दिन सोमवार को नगर भ्रमण करते हुए निशान चढ़ाया जाएगा। निशान यात्रा नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन से सुबह 6:00 बजे बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे रासलीला के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए स्टेशन रोड एनएच 31 नवगछिया जीरोमाइल खगरा होते हुए भागलपुर जीरोमाइल होते हुए भागलपुर श्री श्याम मंदिर जाएगी। इस निशान यात्रा में रास्ते में जगह-जगह निशान लिए भक्तों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जाएगी। इसके पूर्व 13 मार्च को संध्या मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम बाबा की जोत जगाई जाएगी भक्तों द्वारा श्री श्याम बाबा को भजनों से रिझाया जाएगा एवं निशान पूजा की जाएगी। इसकी जानकारी श्री श्याम भक्त मंडल के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने दी।