नवगछिया के आरपीएफ के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड के समीप आरके टेलीकॉम दुकान से फर्जी टिकट बनाने वाले एक युवक को हिरासत में लिया। जिसमें पूछताछ में फर्जी आईडी बनाकर गलत तरीके से रेलवे का टिकट बना कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि आर के टेलीकॉम के संचालक सुमन कुमार जो वार्ड नंबर 21 का रहने वाला है। उनके द्वारा यात्रियों से फर्जीवाड़ा कर टिकट काट कर अवैध वसूली करता है। सूचना के सत्यापन के लिए टीम के साथ छापेमारी किया। इनके द्वारा 143 लोगों अपनी आईडी से टिकट बनाया था। इसके एवज में इसने 64327 यात्रियों से वसूला। इस छापेमारी अभियान में उपनिरीक्षक सुधाकर यादव, आरक्षी राकेश कुमार, रंजना पाल ने सहयोग दिया। मालूम हो कि पिछले सप्ताह आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा पूर्णिया एवं कटिहार जिला के दो जगहों पर अलग-अलग चार फर्जी टिकट बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। फर्जी टिकट बनाने वाले लोग भोले वाले यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिस पर रोक लगाना है।
नवगछिया स्टेशन के समीप आरके टेलीकॉम दुकान से फर्जी टिकट बनाने वाले एक युवक को पुलिस नें दबोचा||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 14, 2022Tags: Naugachia station ke