रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुरl
भागलपुर , एक यूवक तीन दिन के बावजूद नहीं पहुंचा गांव ,परिजनों की खोजबीन जारी है, बताते चलें कि ट्रेन में 3 दिन बीतने के बाद भी एक यूवक अपने गांव के नहीं पहुंचने से पूरे गांव में सन्नाटा है। पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई है, अब देखना यह होगा कि प्रशासन क्या करवाई करती है।
मामला भागलपुर जिला के सनोखर थाना क्षेत्र का है। सनोखर के बड़ीनाकी पंचायत के अगैया छोटीनाकी गांव के निवासी मोहम्मद मोईन मंसूरी जो दुर्गापुर बंगाल में काम करते थे जानकारी के मुताबिक वह 11 मार्च को शाम 06 बजे अंडाल रेलवे स्टेशन से मोरखरवी गाड़ी का टिकट कटा कर गाड़ी पर चढ़े और 7:30 बजे रामपुरहाट के लिए रवाना हुए थे परिजनों ने बताया कि 11 मार्च को रात्रि 9:15 बजे फोन पर बात की थी तब वो दुबराजपुर रेलवे स्टेशन पर था लेकिन 12 मार्च को सुबह 5:00 बजे फोन करने पर फोन की घंटी बजती रही पर फोन रिसीव नहीं हुआ कुछ देर बाद फोन बंद बताने लगा। समाचार लिखे जाने तक मोईन मंसूरी अपने घर सनोखर नहीं पहुंच पाया है परिजनों ने शक के बुनियाद पर इसकी सूचना सनोखर थाना में दर्ज करा दिया है बताया जाता है कि मोइन मंसूरी की पांच छोटी छोटी बच्चियां है इनकी बीवी लाडो खातू व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
अब देखना यह है कि इसमें जिला प्रशासन और सनोखर थाना क्या कार्रवाई करती है ।