बौसी प्रमुख देवाशीष कुमार उर्फ लिपू पांडे ने भी किया अपना पर्चा दाखिल
रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर-बांका विधान परिषद चुनाव के लिए आज बांका जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष और बेलहर से जदयू विधायक मनोज यादव की पत्नी सिंपल देवी ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंची सिंपल देवी ने भागलपुर
समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया । नामांकन करने के बाद सिंपल देवी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के जवाब में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है । इस दौरान उन्होंने अपने जीत का दावा भी किया । हम आपको बता दें कि बांका के बेलहर से जदयू विधायक मनोज यादव किस क्षेत्र से एक बार निर्दलीय और एक बार जदयू प्रत्याशी के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं
। और भागलपुर और बांका जिले में उनकी अच्छी पैठ है ।साथ ही हम अगर इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की बात करें भागलपुर बांका निकाय प्राधिकार का विस्तृत क्षेत्रों में अंग क्षेत्र के गंगा का मैदानी भाग ,दियारा क्षेत्र और झारखंड सिमाना से लवरेज जंगलों का ठौर पहाड़ी, पथरीली, पठारी क्षेत्र में 415 पंचायत शामिल हैं। जिसमें पुरुष और महिला के 6611 त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि वोटर हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 16 मार्च तक है। राजग और महागठबंधन सहित निर्दलीय आधे दर्जन प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं। एनडीए जदयू के विजय सिंह महागठबंधन के समर्थित सीपीआई उम्मीदवार संजय कुमार यादव, बांका बेलहर विधायक मनोज यादव की पत्नी सिंपल देवी चुनाव मैदान में है।
वहीं दूसरी ओर बौसी प्रमुख देवाशीष कुमार और सुनील पांडे ने भी अपना पर्चा दाखिल किया ।उनके समर्थन में धर्मेंद्र पासवान, बिरसा सोरेन ,शशि भूषण यादव, वीरेंद्र यादव ,लालमोहन यादव, उपेंद्र मंडल ,मयंक कुमार के अलावे दर्जनों समर्थक शामिल थे।