जेपी कॉलेज नारायणपुर में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन मंगलवार को प्राचार्य डॉ राजवंश यादव की अध्यक्षता में किया गया।एनएसएस पदाधिकारी प्रो शैलेन्द्र कुमार के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।ग्रुप लीडर ज्योतिष कुमार ने बताया कि शिविर के सातो दिनों का कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत साफ सफाई,आर्ट ऑफ लिविंग के साथ योगा,स्वच्छ भारत रैली, नुक्कड़ नाटक के पौधरोपण व पर्यावरण एवं शिक्षा के साथ साथ संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।
समापन समारोह के बाद स्वयंसेवक के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्वयंसेवक नाटक में सुप्रिया कुमारी, साक्षी, रिचा गुप्ता, सत्यवती, रिचा, रूपा, शिखा, पुष्पा और डांस में मौसम, अनुभा, मुस्कान, संध्या व साजदा प्रवीण। प्रो जुलेश्वर कुमार, प्रो अक्षय कुमार अंजनी, प्रो श्रीवास्तव कुमार, मणिकांत, रणवीर, सिंटू, गुलशन, अमन, आकाश,नीतीश, मौसम कु.सिंह,भानु,आर्यन,अनिमेष, लक्ष्मी,प्रतिभा,बबली समेत अन्य छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।