हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी का चुनाव चिन्ह टेलीफोन छाप चुनाव आयोग ने वापस ले लिया है. पार्टी को अब दूसरा चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. इसके लिए हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने चुनाव आयोग को आवेदन दिया है.
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बताया कि बदकिस्मती से पिछले दो चुनावों में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी. इसीलिए चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सिंबॉल चेंज होगा. ये एक कानूनी प्रक्रिया है.
पार्टी लोगों ने भी कहा है कि टेलिफोन चुनाव चिन्ह हमारे गरीब तबके के वोटरों को पहचानने में दिक्कत होती है. इसीलिए इसे चेंज किया जाना चाहिए. इसके लिए हमने एक बार बैठक भी किया था. दोनों दृषिकोण से ये अर्जी लगाई गई है. एक सप्ताह में हमें नया सिंबॉल मिल जाएगा
नया चुनाव चिन्ह मिलने से पार्टी पर नहीं पड़ेगा कोई असर- मांझी
इसके अलावा मांझी ने दावा किया कि नया चुनाव चिन्ह मिलने से हमारी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमारे वोटर सब कुछ जानते हैं. वो सभी इतने समय से वोट दे रहे हैं. डेमोक्रेसी में सब लोग सभी चीजों को बहुत बारीकी से समझते हैं. वोटर राजनीतिक दृष्टिकोण से जागरूक हैं. वो सभी अपने मन के अनुसार चुनाव चिन्ह समझकर वोट करेंगे, कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी.