0
(0)

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर।

भागलपुर में हबीबपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर – अमरपुर मुख्य मार्ग पर डाटवाट से आगे लाजपतनगर के समीप तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने बिजली के दो पोल में जोरदार टक्कर मारा है| वहीं इस दौरान बिजली के दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है| हालांकि गलिमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है| इस दौरान लाजपत नगर के लड्डू पासवान ने बताया कि करीब ढाई बजे भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बीआर 10 एन 1066 नम्बर की कार ने बिजली के खंबे में जबरदस्त टक्कर मारी है| उन्होंने कहा कि उस दौरान संयोगवश कोई आसपास नहीं था जबकि वहां लोगों की काफी भीड़ अमूमन रहती थी| लड्डू पासवान की मानें तो दुर्घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आए थे लेकिन बिजली व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं हो पाई है| उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पेट हबीबपुर थाना की पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर लिया है| वहीं इस संबंध में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय अलीगंज में तैनात कनीय अभियंता राहुल कुमार ने मंगलवार की देर शाम बताया कि उक्त कार चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही लाजपत नगर और आसपास क्षेत्रों में बाधित विद्युत आपूर्ति को बुधवार की सुबह में सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी| वहीं ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है| पीने का पानी तक नहीं है| चारों ओर अंधकार है कई लोग तो टॉर्च और बाइक के माध्यम से जरूरी काम निपटा रहे थे| कुछ लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर जानबूझकर टालमटोल करने का आरोप लगाया है| लोगों ने आरोप लगाया कि पहले अवैध रूप से मैनेज करने का काफी प्रयास हुआ लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो अब कार चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की बात सामने आई है| हालांकि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो फिलहाल कहना मुमकिन नहीं है लेकिन वहीं दोपहर में दुर्घटना के बाद देर शाम तक प्राथमिकी नहीं करवाना और बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं|

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: