रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,होली के त्यौहार पर भागलपुर के बाजार सतरंगी रंगों के साथ सजे हुए हैं। रंग – गुलाल, पिचकारी, मिठाई, पूजा- सामग्री समेत पूरे बाजार में रौनक है। 15 से 20 फ़ीसदी महंगाई के बावजूद बाजारों में रंग और उमंगों के त्यौहार पर जमकर खरीदारी हो रही है । इस बार बाजार में ग्राहकों की भीड़ है जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं ।भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में होली के त्यौहार पर रंग गुलाल और पिचकारिया से बाजार सजे हैं।
मिठाइयों की प्रसिद्ध दुकानों पर होली स्पेशल मिठाइयां तैयार कर बेची जा रही है ।पूजन सामग्री, फूल वालों की दुकानों पर भी रौनक है, खरीददारी मे भीड़ के कारण यह भी है कि 2 साल के बाद रंगों का त्योहार अबकी बार और खुशियां लेकर आया है ।सभी में होली का विशेष उमंग देखने को मिल रहा है।
वहीं दुकानदारों ने बताया कि पिछली बार कोरोना की वजह से मंदी थी। इस बार होली का उत्सव लोग उत्साह से मना रहे हैं, इसलिए व्यापारियों को कोई टेंशन नहीं है ।अबकी बार नेचुरल कलर की बहुत डिमांड है। स्वदेशी कलर की क्वालिटी इंप्रूव होने के कारण 15 से 20 फ़ीसदी तक रंगों की रेट में बढ़ोतरी है लेकिन बावजूद इसके अलग-अलग वैरायटी के पिचकारी 20 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक में बेची जा रही है।