बिहार में बेकाबू कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन हजारों की तादात में मरीज की पुष्टि हो रही है बिहार में आंकड़ा एक लाख से ऊपर पहुंच गया है आपको बता दें कि बिहार में कोरोना से मरने वाले का आंकड़ा भी बढ़ रहा है वहीं रिकवरी रेट देखा जाए तो बिहार का अच्छा नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2451 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115210 हो गई है. बिहार में फिलहाल 30063 कोरोना के एक्टिव मरीज है.जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2451 नए मामले सामने आये हैं.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 115210 हो गया है. इससे पहले बुधवार को जारी अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 568 हो गई. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 4034 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.
बिहार में रिकवरी रेशियो 75.01 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 27612 एक्टिव केस मौजूद हैं.