नवगछिया : भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने नरकटिया तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद कुमकुम देवी तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य गुणवत्तापूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष तटबंध पर कटा शुरू होने के बाद तटबंध को बचाने के लिए अपना जी जान लगाते हुए सोनवर्षा, नरकटिया, गौरीपुर, अमरपुर, बभनगामा आदि गांव के लोगों ने साहस व परिश्रम परिचय देते हुए बांध को ध्वस्त होने से बचाया. आज उन लोगो के परिश्रम एवं सरकारी मिशनरी के मशक्कत के बाद नरकटिया गांव को कटाव से बचाया जा गया.
लेकिन उस कटाव में गांव के दर्जनों लोगों के घर कटाव में नदी में समा गए थे. लेकिन इस वर्ष राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने साढ़े नो करोड़ की लागत से 350 मीटर में कटाव निरोधी कार्य कर तटबंध को सुरक्षित कर लिया गया है. इसके बाद महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा जनहित में किए गए कार्य की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा की कोरोना काल मे जिस तरह सरकार ने राशनकार्ड धारियों को छह माह का राशन एवं अन्य चीजों का मुहैया कराना अभूतपूर्व है. कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का भी आह्वान किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य संजय राय, अभाविप के सौरभ कुमार, निरंजन राय, रंजीत उर्फ कारे झा सहित अन्य मौजूद थे.