


नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार रतनगंज की आशा कार्यकर्ता सत्यभामा देवी की मौत पीएचसी गोपालपुर में शुक्रवार की दोपहर को अचानक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी गोपालपुर में प्रसूता को लेकर प्रसव कराने हेतु आई थीं।वहां अचानक वह अचेत हो कर गिर गई।

इसकी सूचना तत्काल वहां पर मौजूद चिकित्सक को दिया। चिकित्सक ने उसे देखने के बाद उनकी मौत होने की जानकारी दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुधांशु कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं। इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी गई। मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित चार लाख रुपये अनुग्रह राशि मिलेगा।

