भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन, कहा – भागलपुर में जल्द बहाल हो हवाई सेवा
रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, बिहार दिवस के अवसर पर भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन दीप नारायण सिंह घंटाघर परीसर में किया गया। कमल जयसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहां की स्मार्ट सिटी होते हुए भागलपुर में हवाई जहाज उड़ाने को लेकर लंबित मांगों पर पहल करते हुए और सरकार को ध्यान में दिलाने को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । प्रदर्शन के दौरान लोग भागलपुर मांगे एयरपोर्ट ,भागलपुर मांगे हवाई जहाज जैसे नारों को लगाते दिखे।
मीडिया से बात करते हुए कमल जायसवाल ने कहा कि आज के इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य है भागलपुर का चौमुखी विकास हो, वह तब संभव हो पाएगा जब यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बढ़ेगा। वही कमल जायसवाल ने एयरपोर्ट के जगह को लेकर कहा कि यह सरकार का कार्य है। वह 40 किलोमीटर के अंदर कहीं भी एयरपोर्ट जल्द से जल्द चालू करें।भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का कहना हुआ कि भागलपुर स्मार्ट सिटी की श्रेणी में .
आ तो गया लेकिन एयरपोर्ट नहीं होने के चलते यहां से हवाई सेवा नहीं होने के चलते स्मार्ट सिटी की रोनक अभी भी फीकी है।
प्रदर्शन के दौरान संयोजक कमल जायसवाल, सहसंयोजक आनंद कुमार मिश्रा के अलावे शहर के कई प्रबुद्ध जन, शिक्षाविद, चिकित्सक, व्यवसाई व समाजसेवी के अलावे राजनीतिक दल के नेता भी शामिल थे।