नवगछिया के मंदरौनी स्थित अर्जुन कालेज ऑफ फार्मेसी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 27 मार्च रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के परिसर में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को अर्जुन कालेज आफ फार्मेसी मंदरौनी में आइएमए और कालेज प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर शिविर के संदर्भ में जानकारी दी गयी। प्रेस वार्ता में आईएमए के सचिव डा. अजय कुमार सिंह, आइएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डा राजीव सिन्हा, आईएमए के हेल्थ वीक के सचिव डा.अणु और अर्जुन कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन राजीव रंजन मौजूद थे। जानकारी दी गयी है कि शिविर में प्रायः रोगों के 50 से अधिक राज्य स्तरीय ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सक और सौ से अधिक नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेंगे। जबकि शिविर का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे। शिविर में सर्जरी, पैथोलाजीकल टेस्ट, ईसीजी आदि के अलावा लोग कोरोना जांच करवा सकेंगे और कोविड 19 वैक्सीन भी ले सकेंगे। इसके अलावे लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में भी यहां शामिल हो सकेंगे। आइएमए के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर में बड़े पैमाने पर रोगियों के लिये इलाज की व्यवस्था की जा रही है।