भागलपुर: विक्रमशिला सेतु के बगल में बनने वाले फोर लेन पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश प्रधान सचिव ने दिया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान सचिव ने रैयतों को भुगतान से संबंधित नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि रैयतों को मुआवजा के लिए नोटिस भेजने से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। अगले दो-तीन दिनों में सभी रैयतों को नोटिस भेज दिया जाएगा। बिहपुर-वीरपुर सड़क के लिए मुआवजा का भुगतान करने का निर्देश प्रधान सचिव ने दिया है।
इधर जिला प्रशासन की ओर से रैयतों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोटिस मिलने के बाद अगर कहीं से कोई दावा-आपत्ति नहीं आती है तो रैयतों की जमीन का मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा। छह सदस्यीय टीम ने जमीन की कीमत का निर्धारण कर दिया है। कीमत निर्धारण से संबंधित फाइल को भू-अर्जन विभाग को लौटा दिया गया है।
फोरलेन समानांतर पुल के लिए चार मौजा में 51.46 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में 4.41 एकड़, मकूजान में 10.98 एकड़, महादेवपुर में 35.593 एकड़ व परबत्ता में 0.48 एकड़ भूमि अधिग्रहण करना है। इसके लिए भू-अर्जन विभाग द्वारा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से 59 करोड़ 12 लाख 33 हजार 718 रुपये की मांग की गई है। निगम द्वारा 15 करोड़ रुपये भू-अर्जन विभाग को भुगतान भी कर दिया गया है। मकूजाम में सरकारी जमीन है, जबकि शेष तीन मौजा में कई रैयत की जमीन है। सरकारी जमीन जगदीशपुर, सबौर और खरीक अंचल में है। जमीन ट्रांसफर को लेकर संबंधित विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। जहां पुल का निर्माण होना है, वहां बिहार सरकार और रेलवे की जमीन है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को जमीन ट्रांसफर होनी है।
पुल एक नजर में
-4.36 किमी लंबा होगा पुल
-9.94 किमी बनेगा पहुंच पथ
-969 मीटर बनेगी भागलपुर की ओर सड़क
-8.96 किमी बनेगी नवगछिया की ओर सड़क
-1726 करोड़ रुपये खर्च होंगे निर्माण पर
-51 एकड़ जमीन का होगा भू-अर्जन
मुआवजा को लेकर रैयतों को नोटिस भेजा जा रहा है। दावा-आपत्ति नहीं आने की स्थिति मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। – राजेश झा राजा, अपर समाहर्ता
मकूजान में 10.98 एकड़ जमीन राजस्व विभाग का है। राजस्व विभाग द्वारा पुल निर्माण निगम को जमीन स्थानांतरण किया जाएगा। मुआवजा संबंधित निर्णय सरकार के स्तर पर लिया जाना है। शेष तीन मौजा में रैयतों के जमीन का अधिग्रहण की कार्रवाई अंतिम चरण में है। -ब्रजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भागलपुर।