किशनगंज: पोठिया स्थित बंधन बैंक के एक कर्मी के साथ जगडूबा सड़क पर दिनदहाड़े अपराधियों ने 49 की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में नगदी के अलावा एक टेबलेट, एक मोबाइल फोन व बाइक की चाबी भी छीन लिया। शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ित वासुदेव मंडल की शिकायत पर पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई है। पोठिया थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा तो पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष पोठिया का मामला बता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बंधन बैंक कर्मी वासुदेव मंडल साप्ताहिक वसूली के तहत धनतोला से राशि वसूली कर बाइक से पोठिया लौट रहे थे। इसी बीच जगडुब्बा के समीप कच्ची सड़क पर पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने धक्का मारकर वासुदेव को गिरा दिया और बंदूक की नोक पर रुपये वाला बैग सहित बंधन बैंक की ओर से दिया गया टेबलेट, मोबाइल फोन और बाइक की चाभी छीनकर भाग निकला। इस दौरान विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई। इस संबंध में पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि घटनास्थल को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। घटनास्थल पहाडकट्टा थाना क्षेत्र है। वहीं पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामला पूरी तरह पोठिया थाना क्षेत्र का है।
लगातार दूसरे दिन लूट की घटना से दहशत
लगातार दूसरे दिन घटित लूट की घटना से दहशत का माहौल है। इसी तरह बुधवार देर शाम को कोचाधान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सीमेंट डीलर से दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। बरबट्टा बाजार से वसूली कर लौट रहे डीलर तनवीर आलम बरबट्टा पेट्रोल पंप के निकट पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।