जनता दल यूनाइटेड नवगछिया के जिला कार्यालय में राममनोहर लोहिया की जयंती जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर मनाई गई. जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि लोहिया ने ही देश में समाजवाद की नींव रखी थी. वे जाति और वर्ण व्यवस्था को देश के लिए कैंसर मानते थे जिसने देश के पिछड़ों,दलितों और महिलाओं के जीवन को नर्क बनाया. देश में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता के वे पक्षधर थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोहिया के समाजवादी विचारधारा के असली वारिस हैं. उन्होंने लोहिया के विचारों का अनुसरण करते हुए बगैर किसी भेदभाव के समावेशी विचारधारा के साथ बिहार में काम किया है. पिछड़ों,दलितों और महिलाओं के उत्थान के साथ समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा है . मौके पर जिला उपाध्यक्ष भवेश यादव, महासचिव जयनारायण पासवान, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, छात्र को निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद, छात्र नेता विष्णु कुमार, टुनटुन कुमार व अन्य मौजूद थे.