निभाष मोदी, भागलपुर।
भगलपुर पूरे सूबे में शराब पर पूर्णरूपेण पाबंदी है ,फिर भी जहरीले शराब जहर की तरह पूरे शहर मे घुल चूका है। बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का कारवां थमने का नाम नहीं ले रहा। फिर भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे।भागलपुर में संदिग्ध अवस्था मे मौत का मामला थम नहीं रहा है। लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी सुबोध यादव की मौत संदिग्ध अवस्था मे हो गयी। सुबोध के भाई विनय के मुताबिक उसके चचेरे भाई आनंद और सुबोध ने कल रात में साथ मे शराब पी थी, सुबह अचानक तबियत बिगड़ी इसके बाद उसकी मौत हो गयी। विनय के मुताबिक आनंद की भी मौत हो गयी है।
बता दें कि बीते दिनों जिले में 30 से अधिक लोगों की मौत संदिग्ध अवस्था मे हुई थी। कई मृतको के परिजनों ने शराब पीने से मौत की वजह बताई थी लेकिन प्रशासन ने इसे बीमारी बताया था। 3 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था जिसका विसरा प्रिजर्व रखा गया है। बीते दिनों हुए मौत मामले में अब तक शराब बनाने बेचने वाले एक दर्जन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि प्रशासन इस मौत पर फिलहाल कुछ कहने से इनकार कर रही है।