हरितालिका तीज व्रत के अवसर पर, नवगछिया अनुमण्डल के सभी प्रखंडों के सभी गांवों में शुक्रवार को महिलाओं ने अपने अखंड सुहाग के लिए निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना की. शाम होते हीं सभी व्रतियों अपना-अपना श्रृंगार कर खुशी से एक दुसरे को दुल्हन के रूप में संवारने में लगी थी. उसके बाद अपने सुहाग के लिए धूप-दीप, पान प्रसाद व अन्य पूजा सामग्रियों के साथ भगवान की आराधना करते हुए हरितालिका तीज पाठ का श्रवन की.
नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी निवासी मोना भारती ने बताया कि उन्हें तीज का पर्व बहुत ही पसंद है इस पर्व में तैयार होकर भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना करना उन्हें बहुत पसंद है वह अपने पति की भी लंबी दीर्घायु की कामना करती हैं साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि अभी पूरे हिंदुस्तान में जो कोरोना महामारी है इसे भगवान भोलेनाथ जल्द ही समाप्त करें और लोगों का जनजीवन आम दिनों की तरह बनाएं।