नवगछिया – तीज को लेकर नवगछिया में पंडित अजीत के वर्चुवल पूजा की धूम रही. बड़ी संख्या में महिलाएं जूम एप पर जुड़ कर विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महान व्रत तीज का अनुष्ठान किया. खुद पंडित अजीत भी इस पूजा की तैयारी शुक्रवार सुबह से ही कर रहे थे. पंडित अजीत ने कहा कि कोरोना काल में यह पूजा कैसे हो यह उनके लिये और यजमानों के लिये चिंता का विषय था लेकिन वर्चुवल पूजा ने सारी मुश्किलों को दूर कर दिया और सभी जगहों तक वे पहुंच पाए जहां तक वे सशरीर कभी उपलब्ध नहीं पाते.
जीएस न्यूज को पंडित अजीत ने बताया कि हालांकि वर्चुवल पूजा में उन्हें किसी प्रकार का आर्थिक फायदा नहीं हुआ लेकिन एक संतुष्टि जरूर मिली है. पंडित अजीत ने यजमानों को सलाह दी है कि जो भी रकम उनके दक्षिणा का बनता है, वे गरीबों और जरूरतमंदों को बांट दें. अजीत ने कहा कि कई यजमान ने उन्हें वर्चुवल पूजा के वक्त दक्षिणा की पेशकश की जिस पर उन्होंने दक्षिणा की रकम गरीबों और जरूरतमंदों के बीच बांट देने की सलाह दी है.