निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, शहर में काफी जाम का माहौल बना रहता है। यातायात व्यवस्था काफी लचर हो जाती है ।उसका मुख्य कारण रोड के किनारे अतिक्रमण है। इसको लेकर जिला प्रशासन दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसको लेकर संबंधित जगहों पर चिन्हित भी कर दिया गया था। पहले से माइकिंग भी कराई जा रही थी। बताते चलें कि अतिक्रमण हटाने का कार्य एसडीओ धनंजय कुमार के आदेशानुसार दंडाधिकारी की नियुक्ति और पुलिस की तैनाती मे यह कार्य कराया जा रहा है, अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रशासन को कई जगह काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे दिन घंटाघर चौक से लोहिया पुल होते हुए स्टेशन चौक तक अतिक्रमण को हटाया गया । अतिक्रमण हटाने में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रूपेश कुमार मेराव अपने पूरे दलबल के साथ मौजूद थे। अतिक्रमण को हटाने का कार्य तो चल रहा है परंतु यह अतिक्रमण कुछ समय के लिए हटता है फिर से वही स्थिति बन जाती है ।
लोग फिर से वहां पर अपनी दुकान लगाना शुरू कर देते हैं ।कई जगह झड़प भी हुई ।आज टाइल्स मार्बल व्यवसाई तेजस शर्मा से भी दंडाधिकारी के बक झग हो गई लेकिन टाइल्स व्यवसाई तेजस शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं अपने दुकान के सामानों को हटाने को तैयार हूं परंतु दंडाधिकारी के लोगों से बात करने के तरीके सही नहीं है।