निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर के सोनवर्षा गांव के निवासी 42 साल के सर्वेश कुमार ने 200 रुपए कर्ज लेकर मशरूम की खेती कर एक मिसाल कायम किया है और अब मशरूम की खेती से 10 लाख रूपए सालाना कमाई कर रहे है जो प्रेरणादायक है।
सर्वेश बहुत ही गरीब परिवार से आते है, पिता स्व फ्रेवी कुमार किसान थे और गरीबी के कारण सर्वेश देहरादून में मजदूरी करने चला गया था और वहां मशरूम की खेती देख मन मे अपने घर वापस आ गए और मशरूम की खेती को तलाश जारी कर दिया और फिर क्या सर्वेश किसी तरह बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर पहुंचा और वैज्ञानिक अनिता कुमारी से सपर्क कर प्रशिक्षण लेने के बाद खुद 200 रुपये कर्ज लेकर अपने से खेती करना शुरु कर दिया और अब मशरूम की खेती करके करीब दस लाख रुपए की सालाना आमदनी कमाई कर रहा है और लोगो को भी प्रक्षिक्षण दे रहा है।
किसान सर्वेश ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व व मशरूम की खेती का प्रशिक्षण करके 200 रुपए की व्यवस्था करके खुद घर मे उत्पादन सुरु किया और जिससे मशरूम मैन के नाम से जानने लगे और उत्पादन का लगातार बढ़ते कदम ने आज उसे सालाना दस लाख की कमाई कर रहे है ।