नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जेआरएम पॉली क्लिनिक में रविवार को नवगछिया अनुमंडल के पहले डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन रविवार को किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह और डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, डॉ बीपी सिंह, जेआरएम पॉली क्लिनिक के निदेशक डॉ सोमेन झा ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया.
इस अवसर पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया में स्वास्थ्य सुविधाओं में और ज्यादा बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है, जिससे यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके. अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया. समजसेवी पवन कुमार सर्राफ ने भी डायलिसिस की सुविधा को नवगछिया के लिए एक उपलब्धि कहा. मौके पर डॉ सोमेन झा ने कहा कि जल्द ही आयुष्मान योजना के तहत यहां पर मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी. साथ ही सामान्य रोगियों से भी अपेक्षाकृत कम शुल्क लेने का प्रावधान किया गया है ।