नवगछिया – राष्ट्रीय सेवा योजना जीबी कॉलेज नवगछिया के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए हुए गांव दलित टोला सिमरा में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो मो मोसर्र्त हुसैन के नेतृत्व में वहाँ के लोगों के बीच मास्क, साबुन और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर स्वस्थ रहने, व्यायाम करने एवं योग द्वारा जीवन को स्वस्थ बनाने के महत्व को बताया गया. मौके पर प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, मनोज सिंह, मुकेश पोद्दार, स्वयंसेवक मंदोदरी, प्रीति, आनंद, राजेश, ज्योति, कुसुम, आरती, कनीज़, अभिनव, नीतीश, प्रिंस, शिव, धर्मेन्द्र,शिवानी, सत्यम, आँचल, अनामिका आदि मौजूद थे.
मदन अहल्या में शिविर का तीसरा दिन
इधर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में साप्ताहिक शिविर के तीसरे दिन रविवार को योग शिक्षक डॉ मीना कुमारी, रसायनशास्त्र विभाग के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत के अध्यक्षता में योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया. जिसमे सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम , भ्रामरी एवं ओम उच्चारण का पाठ सिखाया गया. डॉ सीता भगत ने योग के सभी आयामों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी. एनएसएस वोलेंटियर काजल कुमारी एवं अनीषा कुमारी सभी आयामों का प्रदर्शन किया. सभी स्वयं सेवकों का धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार ने किया.